China Play Mind Game with Indan

चीन ने खेला भारतीयों के साथ दिमागी खेल
कल One+ 8 Pro लॉन्च हुआ 1 घण्टे में सारा बिक गया ऑनलाइन भारतीयों को जलील करने का ये एक नया ड्रामा शुरू हुआ है।

मेरे किसी मित्र ने खरीदा नहीं,आप भी पूछ कर देख लो, 1000 % आपके भी किसी मित्र ने नहीं खरीदा होगा फिर सारा माल गया कहा??

अब आप सच्चाई सुने- चीनी कंपनीज One+,Redme  आदि फ्लिपकार्ट और अमेजन जैसे ऑनलाइन स्टोर्स से पेड प्रमोशन करातीं हैं।

मात्र 1 घण्टे के प्रमोशन के लिए कम से कम 10 लाख रुपये सिर्फ इस बात के दिये जाते हैं कि यूजर हॉट सेल बटन को जब दबाए तो उसको मैसेज मिले - sold out, out of stock....

इसलिए किसी भारतीय को अपशब्द मत बोलना, किसी ने नहीं खरीदा है ये भारत की मिट्टी है।यहाँ इतना कमजोर कोई नही है जब देश पर बन जाये तो बड़ी से बड़ी आहूति देने के लिए हर भारतीय तैयार रहता है... ये
href="http://%3Cscript%20async%20src='//plqbxvnjxq92.com/408ddf57ad4d0c771ec08fd7d4cfc7c9/invoke.js'%3E%3C/script%3E">paid promotion था

चीन हमें हतोत्साहित करने की हर सम्भव कोशिश कर रहा है  कि हम भारतीय कुछ नहीं कर सकते...न युद्ध न आर्थिक बहिष्कार।

ग्लोबल टाइम्स जैसा अख़बार भी अगर इस खबर को छाप रहा तो इसका मतलब चोट सही जगह लगी है बहिष्कार जारी रहना चाहिए 

साथियो चीन के इस चालाकी को हम सभी मिल कर समाप्तकर देंगे।इस तरह के भ्रामक अफवाहों को फैलने न दे।

Comments