मोदीजी के सपोर्टरों के प्रकार

 मोदीजी के सपोर्टर्स चार प्रकार के है


पहले मेरी तरह अंधभक्त, कुछ हो जाये, वोट मोदीजी को। क्यो उनको पता है कि जो अभी तक नही हुआ, वह हुआ है, जो   मेरी आशाएं बची है, वजह पूरी होंगी।


दूसरे लॉजिकल भक्त, उनके हर एक्शन को अनालाइस करते है, सलाह देते है, आलोचना नही करते, लेकिन वोट केवल मोदीजी को।


तीसरे जिन्होंने पिछली बार मोदीजी को ही वोट दिया इन्होंने लेकिन पूरे पांच साल उनके हर काम मे गलती निकलना, उनके मंत्रियों का मजाक उड़ाना, उनके ऊपर जोक्स पेलना, बीजेपी के बारे में नकारात्मक खबर लिखना और शेयर करना  ही इनका मुख्य शगल है। और मजे की बात यह कि अगले चुनाव में यह फिर से मोदीजी को ही वोट देंगे। सौ प्रतिशत। लेकिन स्वभाव का क्या करे, किचाईन करने वाली सास की तरह है, बहु का काम पसंद नही आना है, तो नही आना है। लेकिन रहना तो बेटा बहु के साथ ही है।


चौथे जो है वह बॉर्डर लाइन वोटर है। सबसे खतरनाक, थाली के बैंगन की तरह। यह तीसरी कैटेगरी को बहुत ध्यान से पढ़ते है, सुनते है और चुनाव तक इनके मन मे यह बैठ जाता है कि मोदी कोई काम नही करते है और यह माया, मुलायम, ममता, राहुल, अखिलेश, केजरी को वोट दे कर आते है।


मोदीजी को ऐसे समझिए कि वह बस रूपी देश के ड्राइवर है। आप ने पांच वर्ष के लिए उन्हें चुना है, तो काम करने दीजिये,  हर सेकंड बोलियेगा की अब ब्रेक दाबो, अब एक्सलेटर, अब बाए काटो अब दाएं, तो काम नही चलेगा। उनका एक विज़न है, उसपर वह काम कर रहे है, करने दीजिए।


अगर आप मोदीजी से नाखुश है, तो चुन लीजिये अपना नेता 2024 में, और उसे अभी से प्रोमोट करना शुरू कीजिये। लोगों को पता तो चले उसके गुण।


मोदीजी बुरे है, नाकाबिल है, बहुत अच्छी बात। लेकिन अच्छा कौन है जिसे आप लाना चाहते है। बताइए सबको।


अरे आप तो सोच में पड़ गए। 😀

Comments